सेवायत पर श्रद्धालु से 1.31 लाख ठगी की शिकायत
Mathura News - बरसाना के लाडली जी मंदिर में एक श्रद्धालु से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक सेवायत ने खुद को मुख्य सेवाधिकारी बताकर मुंबई निवासी आनंद मूर्ति गोलास से एक लाख 31 हजार 800 रुपये की ठगी की। पीड़ित ने...

बरसाना विश्व विख्यात लाडली जी मंदिर में श्रद्धालु से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुख्य सेवाधिकारी बन मुंबई के श्रद्धालु से एक लाख 31 हजार 800 रुपये की ठगी का आरोप है। रिसीवर समिति के सदस्य यज्ञ पुरुष गोस्वामी ने बताया कि एक सेवायत ने खुद को मंदिर का मुख्य सेवाधिकारी बताकर मुंबई निवासी आनंद मूर्ति गोलास से धोखाधड़ी की। आरोप है कि उन्होंने विशेष पूजा, फूल बंगला, पोशाक सेवा, 101 ब्राह्मणों का प्रसाद और भेंट न्योछावर के नाम पर एक लाख 31 हजार 800 रुपये की राशि ली। इसकी लिखित में पीड़ित श्रद्धालु ने रिसीवर समिति से शिकायत की है। इसी आधार पर रिसीवर समिति ने एसएसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि जिस पर आरोप लगाया गया है उसने श्री राधा रानी मंदिर बरसाना के नाम से गूगल-पे अकाउंट भी बना रखा है। इसके जरिए मंदिर के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।