करनावल प्रकरण: पुलिस कर रही आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
Mathura News - मथुरा के गांव करनावल में 21 फरवरी को दलित बेटियों की शादी के दौरान 14 आरोपियों ने मारपीट, लूटपाट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू...

मथुरा। थाना रिफाइनरी के अंतर्गत गांव करनावल में 21 फरवरी को दलित बेटियों की शादी के दौरान मारपीट, लूटपाट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के 14 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है। इसकी प्रक्रिया पुलिस ने शुरु कर दी है। इसमें बाल अपाचारी को शामिल नहीं किया गया है। नामजदों द्वारा की गयी मारपीट के चलते बारात बिना शादी किये वापस लौट गयी थी। बताते चलें कि गांव करनावल, रिफाइनरी में 21 फरवरी को दो दलित बहनों की बारात आयी थी। दोनों बेटियों अपने फूफा के साथ कार से पार्लर से गांव की ओर जा रही थी, तभी गांव के समीप रास्ते साइड न मिलने को लेकर कार चला रहे दुल्हन बेटियों के फूफा, बुआ व दुल्हनों के साथ बाइक सवार युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट कर अंगूठी,जंजीर लूटने का आरोप था। इस दौरान पास ही बाराती व दूल्हे के पिता ने आकर बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियां दी थी। इसके चलते दूल्हे का पिता रात को ही बिना शादी किये बारात वापस ले गया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी रोहताश, श्रीपाल,लोकेश उर्फ पिंटर, बटुआ उर्फ रवि, सतीश, पवन, बृजेश, दीपू उर्फ दीपक, शुभम उर्फ शुवम, अनिल, उदयवीर उर्फ ऊदल, अजय और शिशुपाल उर्फ शुशपाल को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को पकड़ लिया था। पुलिस ने मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने के बाद नाबालिग बाल अपचारी को छोड़ शेष 14 नामजदों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।