अफसरों की टूटी नींद तो मिल गए 54 अमान्य स्कूल
Unnao News - पूरे महीने अभियान चलाकर अमान्य स्कूलों की धरपकड़ करेगा बेसिक शिक्षा विभागपूरे महीने अभियान चलाकर अमान्य स्कूलों की धरपकड़ करेगा बेसिक शिक्षा विभाग

उन्नाव। संवाददाता । अमान्य स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने नजरें टेढ़ी कर ली है। देर से ही सही लेकिन विभाग के अफसरों की नींद टूटी तो अमान्य स्कूलों की बड़ी संख्या खुलकर सामने आ गई। अप्रैल माह तक ऐसे स्कूलों की पोल खोलने के लिए विभाग अभियान चलाएगा। दो दिन के अभियान में विभाग को सुमेरपुर, नगर क्षेत्र समेत दूसरे कई ब्लॉक में 54 स्कूल अवैध संचालित पाए गए। जनपद में बिना मान्यता, एक साल की अस्थाई मान्यता के बाद स्थाई मान्यता न लेने वाले और तय कक्षा की मान्यता पर ऊपर कक्षाओं का अवैध ढंग से संचालन करने वाले स्कूलों की धरपकड़ के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अभियान शुरू किया है। दो दिन के भी 54 स्कूलों को अवैध संचालन में पकड़ा गया है। नगर क्षेत्र में पीएस शुभम पब्लिक स्कूल तालिब शराय, कृष्ण विद्या मंदिर हनुमान नगर, हंस वाहिनी विद्या मंदिर, कृष्ण सरस्वती अकरमपुर, न्यू एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सिविल लाइन, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सिंगरोसी, राम स्वरूप पब्लिक स्कूल शेखपुर, राम रहीम पब्लिक स्कूल अकरमपुर, आरएलडी पब्लिक स्कूल गदनखेड़ा, भार्गव पब्लिक स्कूल गांधी नगर तय कक्षा की मान्यता से ऊपर अमान्य कक्षाओं का संचालन करते पाए गए। नगर क्षेत्र में ही एमएसकेएस आदर्श नगर, यश भारती स्कूल गिरजाबाग, एम पदेहा पब्लिक स्कूल शेखपुर, सीपीएस पब्लिक स्कूल विश्वकर्मा मंदिर कब्बा खेड़ा, एमएस पब्लिक स्कूल हिरन नगर बिना मान्यता के चलते पाए गए। जबकि सुमेरपुर ब्लॉक में 33 अशासकीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों की अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों को एक माह के अंदर स्थाई मान्यता के लिए अनिवार्य रुप से आवेदन करने के निर्देश दिए है। इसके बाद भी आवेदन न करने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई कर दी जाएगी।
यह भी अमान्य, थमाई गई नोटिस
अमर बाल विद्यालय बांगरमऊ में प्राथमिक स्तर की मान्यता पर अमान्य तरीके से कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं चलती पाई गई। विद्यालय में नामांकित 147 बच्चों के सापेक्ष अपार आईडी जनरेट की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। अमान्य कक्षाओं का संचालन बंद कर नोटिस थमाई गई है। एम डब्लू पब्लिक स्कूल शहबाजपुर बांगरमऊ में निरीक्षण के दौरान कक्षा एक से 10 तक की कक्षाएं अमान्य चलती मिली। विद्यालय भवन के मानक भी तार-तार दिखे। कक्षाओं का संचालन तत्काल बंद करने केलिए नोटिस थमाई गई। मदरसा सैय्यद बदरुद्दीन एजूकेशन सेंटर बांगरमऊ में कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं चलती मिली। नर्सरी की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम से मिली। शेष कक्षाएं मदरसा बोर्ड के नियम पर चलती नहीं मिली। जिस पर नोटिस दी गई। इसके अलावा असोहा में सरोज कुमार संकठा प्रसाद शिक्षण संस्थान, द गुड हरवेस्ट स्कूल जबरेला, केडीएस किंगडम पब्लिक स्कूल अमान्य मिल चुके है।
अमान्य स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लगातार एक माह अभियान जारी रहेगा। कोई अमान्य स्कूल छोड़ा नहीं जाएगा।
संगीता सिंह, बीएसए उन्नाव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।