Emergency Fire Safety in Kunch Over 100 000 Residents at Risk एक लाख की आबादी की सुरक्षा ताक पर, जमींदोज हो गए फायर हाईडेंट , Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsEmergency Fire Safety in Kunch Over 100 000 Residents at Risk

एक लाख की आबादी की सुरक्षा ताक पर, जमींदोज हो गए फायर हाईडेंट

Orai News - कोंच नगर की एक लाख से ज्यादा की आबादी के लिए अग्निशामक सुविधाएं अत्यंत अपर्याप्त हैं। आग की घटनाओं के बाद भी फायर हाईडेंट जमींदोज हो चुके हैं और अग्निशमन विभाग के पास केवल एक गाड़ी और पांच कर्मी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
एक लाख की आबादी की सुरक्षा ताक पर, जमींदोज हो गए फायर हाईडेंट

कोंच। नगर में एक लाख से ज्यादा की आबादी है। सरकारी दफ्तर, प्राईवेट अस्पतालों और कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा भगवान भरोसे, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इमरजेंसी में काम करने वाले फायर हाईडेंट जमींदोज हो चुके हैं। बीते दिनों आग की घटनाएं हो चुकी हैं। नगर में भी एक लाख से ज्यादा की आबादी है जहां अग्निशमन विभाग के पास सिर्फ एक गाड़ी है और पांच दमकल कर्मी के अलावा एक हवलदार और एक चालक। तहसील से लेकर सरकारी दफ्तरों, प्राईवेट स्कूल, अस्पतालों में भले ही अग्निशमन यंत्र लगे हो लेकिन इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर ये आग बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं।

-----------

इन स्थानों पर लगे फायर हाईडेंट जमींदोज

कोंच। नगर में आपातकाल में आग बुझाने की जरूरत पड़ जाए तो मियागंज बांस मंडी, दमकल विभाग के सामने नलकूप, और पानी की टंकी,सागर तालाब, भगतसिंह नगर ईदगाह के पास लगा फायर हाईडेंट जमींदोज हो चुका है। दमकल गाड़ी में पानी खत्म होने पर इन्हें प्रयोग नहीं किया जा सकता। अग्निशमन विभाग की अव्यवस्थाओं को परखने को एसडीएम ज्योति सिंह ने 11 मार्च को निरीक्षण किया था जिसमें 400 लीटर क्षमता का टैंकर था जबकि 2500 सौ लीटर पानी टैंकर कंडम मिला था।

---------

नगर में पांच फायर हाईडेंट है जो वर्तमान में निष्प्रभावी हो चुके हैं कुछ जमींदोज हो गए।कई बार उच्च अधिकारियों को बताया जा चुका है।

- संतराम, प्रभारी दमकल इंचार्ज, अग्निशमन कोंच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।