नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया जिलाधिकारी को पत्र
Mathura News - गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने सीमा विस्तार के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि आजादी के समय से सीमा का विस्तार नहीं हुआ है, जिससे राजस्व की हानि हो रही है। लोग विकास...

गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने जिलाधिकारी मथुरा सीपी सिंह और उप जिलाधिकारी महावन आदेश कुमार को पत्र भेजकर गोकुल नगर पंचायत की सीमा विस्तार की मांग की है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि आजादी के समय से गोकुल की सीमा का विस्तार नहीं है । जिसके कारण नगर पंचायत को राजस्व की हानि हो रही है। नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने बताया है सीमा से लगे गांवों में विकास कार्य न कराने पर नगर पंचायत कार्यालय पर आकर लोग शोर करते हैं। गोकुल से लगे एक किलोमीटर तक के ग्रामीण अपना मानचित्र पास करते हैं, परंतु पिछले 6 महीने से महावन तहसील स्तर से नगर पंचायत के मानचित्रों पर यह कहकर रोक लगा दी है कि आप अपनी सीमा छोड़कर दूसरे की सीमा मैं मानचित्र पास नहीं कर सकते।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार द्वारा मानचित्र पिछले छः महीने से पास नहीं किये है। जबकि नगर पंचायत में लगभग 20 मानचित्र पास होने के लिए रखे हैं। उन्होंने बताया कि जब नगर पंचायत गोकुल अपने एरिया के 50 मीटर 100 मीटर की दूरी पर मानचित्र भी पास नहीं कर सकती है, तो फिर नगर पंचायत होने का मतलब क्या है?
लोगों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए जा रहे हैं। नगर पंचायत का राज्य वित्त हर महीने वैसे भी₹ 2 लाख रुपये कम आता है और उसकी पूर्ति मानचित्र पास करके और लोगों से हाउस-टैक्स वाटर टैक्स लेकर करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।