IIT Roorkee Team to Inspect Technical Glitch in Barsana s Radharani Ropeway आज आएगी आईआईटी रुड़कीकी टीम रोप वे की जांच करने, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsIIT Roorkee Team to Inspect Technical Glitch in Barsana s Radharani Ropeway

आज आएगी आईआईटी रुड़कीकी टीम रोप वे की जांच करने

Mathura News - आईआईटी की हरी झंडी के बाद बरसाना में रोप वे का शुरू होगा संचालनआज आएगी आईआईटी रुड़कीकी टीम रोप वे की जांच करनेआज आएगी आईआईटी रुड़कीकी टीम रोप वे की जा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 25 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
आज आएगी आईआईटी रुड़कीकी टीम रोप वे की जांच करने

बरसाना के राधा रानी रोपवे में आई तकनीकि खराबी को परखने और आगे संचालन से पहले आईआईटी रुड़की की टीम निरीक्षकरण करने आ रही है। 25 मार्च मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे आईआईटी की टीम बरसाना पहुंचेगी। यहां आईआईटी के विशेषज्ञ पिछले दिनों रोप वे में आई खराबी का परीक्षण करेगी, साथ ही यह भी सुझाव देगी, जिसके करने से भविष्य में ऐसी खामियां सामने ना आ सकें। इस दौरान मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 18 मार्च को बरसाना स्थित रोपवे में अचानक खराबी आने से तीन ट्रॉलियों में 18 श्रद्धालु बैठकर ब्रम्हांचल पर्वत पर स्थित राधा रानी के दर्शनों को जा रहे थे। अचानक रोपवे में खराबी आ गयी, जिसके चलते इमरजेंसी ब्रेक ने काम नहीं किया। जिसकी बजह से तीन ट्रॉलियां नीचे की ओर तेजी से लौटने लगीं। जिसके कारण ट्रॉलियों में सबार 18 श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि उस समय तीनों ट्रालियां प्लेटफार्म से टकराकर कर रुक गयीं। जिसमें किसी श्रद्धालु के कोई चोट तो नहीं आई, लेकिन व्यवस्था की पोल खुल गई। खराबी की जांच को रोपवे के इंजीनियरों ने जांच कर खाली ट्रॉलियों का ट्रायल किया और उसमें वजन रखकर भी ट्रायल कर लिया है। तीर्थ विकास परिषद ने इसे पर्याप्त नहीं माना और आईआईटी रुड़की से इसकी जांच का आग्रह किया था। आईआईटी रुड़की को परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने पत्र भेजकर इसकी जांच करने को कहा था। एसबी सिंह ने बताया कि आईआईटी रुड़की की टीम इसकी जांच तो करेगी ही कि यह खराबी क्यों आयी, साथ ही यह भी बतायेगी, जिससे भविष्य में ऐसी खराबी न हो सके। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही जनक रोपवे चलाने के मामले में कम्पनी के डायरेक्टर, मैनेजर सहित और ऑपरेटर के खिलाफ थाना बरसाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके बाद रोपवे के इंजीनियारों को कलकत्ता से बुलाया गया। सोरद्वीप मित्रा ,कौशिक विश्वस ने दो दिन रोपवे में आई तकनीकी खराबी का निरीक्षण किया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह आईआईटी रुड़की की टीम बरसाना पहुंचेगी। जहां रोपवे में आई खराबी की जांच कर ओके रिपोर्ट प्रशासन को देंगे। उसके बाद रोपवे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रोपवे के डारेक्टर अभय अवस्थी ने बताया कि मंगलवार की सुबह आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों की टीम रोपवे की जांच को बरसाना आएगी।

25 मार्च की सुबह आईआईटी रुड़की की टीम रोप वे संचालन को परीक्षण करने आ रही है। आईआईटी के विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने के बाद रोप वे का संचालन शुरु किया जा सकेगा। परीक्षण के दौरान प्राधिकरण की टीम भी मौजूद रहेगी।

-अमरदीप कुमार, एक्सईएन मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।