Madhura Parikrama Route Development Faces Criticism Over Poor Construction Quality पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के निर्माण पर उठे सवाल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMadhura Parikrama Route Development Faces Criticism Over Poor Construction Quality

पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के निर्माण पर उठे सवाल

Mathura News - मथुरा के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ठेकेदार ने मानकों का पालन नहीं किया और टायल के ऊपर टायल लगाई गई। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 10 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के निर्माण पर उठे सवाल

मथुरा। मथुरा के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग की करोड़ों रुपये से दशा सुधरने का काम चल रहा है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा परिक्रमा में हो रहे गड्ढे भरने के साथ नया फुटपाथ बनाया जा रहा है, लेकिन काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है। निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद में की है। शिकायत पर प्राधिकरण ने जांच कराने की बात कही है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मथुरा की पंचकासीय परिक्रमा को परिक्रमार्थियों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बनाई परियोजना पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। 19 करोड़ रुपये की इस योजना में सड़क निर्माण के साथ अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं। सड़क निर्माण कर रही निर्माणाधीन संस्था मानकों के अनुरूप काम नहीं कर रही है। मसानी के सरस्वती कुंड हनुमान मंदिर से लेकर चामुंडा मंदिर से होते हुए जयसिंहपुरा तक पिछले दिनों इंटर लाकिंग सड़क निर्माण का कम किया गया। पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के निर्माण में पूरी तरह से मनाकों की अनदेखी करते हुए टायल के ऊपर ही टायल लगा दी हैं। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के विरोध को दरकिनार कर कार्यदायी संस्था ने निर्माण कर दिया। परिक्रमा मार्ग का निर्माण इस लिए कराया गया था कि परिक्रमार्थियों को ठोकर ना लगे, लेकिन सड़क की ऊंची निची बनाई गई है। ठेकेदार ने टायल के ऊपर टायल लगाकर न केवल निर्माण का कोरम पूरा कर दिया है। इधर निर्माण हुए अभी एक माह भी नहीं बीता है, टाइल्स उखड़ने भी लगीं हैं। सीवर के चैंबर भी धंस गए हैं।

क्षेत्रीय पार्षद राकेश भाटिया का कहना है कि संबंधित ठेकेदार से पुराने टायल उखाड़कर नए लगाने को कहा गया था, फिर भी इसे अनदेखा किया गया। उसकी शिकायत परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र से दूरभाष की गई है। पार्षद ने उपाध्यक्ष से मांग की है एक बार कार्य की गुणवत्ता की जांच कराकर ही निर्माण की जांच कराकर भुगतान किया जाए। इधर स्थानीय निवासी वेद प्रकाश अग्रवाल ने भी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में निर्माण के समय शिकायत की, लेकिन सहायक अभियंता के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

वर्जन

सड़क निर्माण की जांच कराई जाएगी। निर्माण में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। जहां जहां से सड़क बैठ गई है वहां उन्हें ठीक कराया जाएगा।

-प्रशांत गौतम, एक्सईएन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।