सट्टे में पैसा डूबा, वसूली से तंग शख्स ने खुद को लगाई आग
Mathura News - वृंदावन में एक व्यक्ति ने सट्टा में पैसा डूबने और उधारी के तगादे से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। घटना के बाद परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की पत्नी ने दो लोगों के...

वृंदावन। सट्टा में पैसा डूबने के बाद उधार वसूलने वालों से तंग आकर एक शख्स ने मंगलवार की देर शाम खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। परिजनों ने आग पर नियंत्रण पाया और सौ शैय्या अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना में व्यक्ति 60 फीसदी झुलस गया। पीड़ित की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली की पुलिस चौकी मथुरा दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत हनुमान गली, गौरा नगर कॉलोनी निवासी नितिन शर्मा सट्टे में लगे पैसों और उधार के तगादे को लेकर परेशान था। पत्नी गुड़िया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कॉलोनी निवासी पंकज चौधरी और महोली रोड निवासी राजा पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, नितिन ने पोशाक के कार्य के लिये राजा से एक लाख रुपसे उधार लिये थे। पंकज ने इन पैसों को सट्टे में लगवा दिया। राजा ने पंकज को ही भेजकर तगादा करना शुरू कर दिया। मंगलवार की रात को पंकज घर आया और पति को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर उसने आत्मदाह का कदम उठाया। पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। परिजनों और पड़ोसियों ने कंबल डालकर आग को बुझाया। इसके बाद सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले गये। पुलिस ने आत्महत्या के लिये उकसाने, अपमानित करने, आपराधिक धमकी देने आदि मामलों में रिपोर्ट दर्ज की है। एसएचओ प्रशांत कपिल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। पंकज और राजा की गिरफ़्तारी को टीम दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।