नगर आयुक्त ने टीमें दौड़ाईं, आठ शिकायतें निस्तारित
Mathura News - नगर निगम मथुरा-वृंदावन में मंगलवार को संभव दिवस पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने 16 शिकायतें सुनीं। इनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। लंबित शिकायतों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया...

नगर निगम मथुरा-वृंदावन में मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने 16 शिकायतें सुनीं, जिनमें 8 शिकायतों को निस्तारण मौके पर टीम भेज कर कराया गया। भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त ने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कुल 16 शिकायत प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया। लंबित 8 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।