जिला जज का शासकीय अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
Mathura News - मथुरा में नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार द्वितीय का सोमवार को शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। जिला न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में अधिवक्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति...

मथुरा। नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार द्वितीय का सोमवार को शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया, जहां अधिवक्ताओं जिला जज को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। जिला जज ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था की नींव निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्ध न्याय पर टिकी है। उन्होंने अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए न्याय के प्रति अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर, सहायक शासकीय अधिवक्ता राजू सिंह, मुकेश बाबू गोस्वामी, अवनीश उपाध्याय, हमेंन्द्र भारद्वाज, भीष्मदत्त तोमर, अभिषेक कुमार सिंह, सुभाष चतुर्वेदी, विशेष लोक अभियोजक अलका उपमन्यु, रामपाल सिंह, शैलेन्द्र गोतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।