Ropeway Operations in Barsana Halted Pending IIT Roorkee Safety Audit आईआईटी रुड़की की हरी झंडी के बाद ही शुरू होगा रोपवे का संचालन , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRopeway Operations in Barsana Halted Pending IIT Roorkee Safety Audit

आईआईटी रुड़की की हरी झंडी के बाद ही शुरू होगा रोपवे का संचालन

Mathura News - आईआईटी रुड़की की टिम करेगी सेफ्टी ऑडिटआईआईटी रुड़की की हरी झंडी के बाद ही शुरू होगा रोपवे का संचालनआईआईटी रुड़की की हरी झंडी के बाद ही शुरू होगा रोपवे

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 21 March 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी रुड़की की हरी झंडी के बाद ही शुरू होगा रोपवे का संचालन

बरसाना/मथुरा। बरसाना रोपवे का संचालन तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक आईआईटी रुड़की द्वारा सेफ्टी ऑडिट करने के बाद हरी झंडी नहीं दिखा दी जाती। आईआईटी रुड़की की टीम कब आयेगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। उधर रोपवे में तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने के लिए विप्रा के एक्सईएन व रोपवे के इंजीनियरों की टीम ने गुरुवार को भी जांच की। गुरुवार को खाली ट्रॉलियों का ट्रायल किया गया। मंगलवार को बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर जाने वाले रोपवे की ब्रेक फेल हो जाने से तीन ट्रॉलियां प्लेटफार्म से टकरा गईं थीं। ब्रेक फेल होने से 18 श्रद्धालुओं की जान शामत में फंस गई थी। इसके बाद से रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस ने रोपवे संचालन करने वाली कंपनी के दो मालिकों, मैनेजर और ऑपरेटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रोपवे संचालन करने वाली कंपनी ने इंजीनियारों को कोलकाता से बुधवार को बुलाया था। सोरद्वीप मित्रा, कौशिक विश्वस वेदो ने रोपवे में आई तकनीकी खराबी की जानकारी की। उन्हें जो कमी दिखी, उसे ठीक करने के बाद विप्रा के एक्सईएन अमरदीप कुमार, जेई सर्वेश गुप्ता के समक्ष रोपवे का खाली ट्रायल किया गया।

आईआईटी रुड़की से इसका सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। आईआईटी रुड़की यह पता करेगी कि ऐसी स्थिति क्यों बनी। जब तक यह पता नहीं चलता कि इस कमी का कारण क्या रहा, इस कमी को दूर नहीं किया जाता और इस समस्या का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक रोपवे का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। टेक्नीकल एक्सपर्ट जब आश्वस्त कर देंगे कि अब ऐसी खराबी नहीं आयेगी, तभी रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा। आईआईटी रुड़की पत्र जा चुका है लेकिन अभी उनकी ओर से तारीख नहीं मिली है। जल्दी ही आईआईटी रुड़की की टीम यहां आकर जांच पड़ताल करेगी।

अमरदीप कुमार, एक्सईएन, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।