Successful Blood Donation Camp at GLA University 150 Units Collected विवि में विद्यार्थियों ने किया रक्तदान, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSuccessful Blood Donation Camp at GLA University 150 Units Collected

विवि में विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

Mathura News - मथुरा में जीएलए विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जीएलए के अधिकारियों और रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 22 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
विवि में विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रोटरी ब्लड बैंक और इंडियन रैड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 150 यूनिट रक्तदान हुआ। शुभारंभ जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़, जीएलए के चीफ मेडीकल ऑफीसर डा. मनोज कुमार, तपेश भारद्वाज, रोटरी के प्रेसीडेंट मदन बांगा, सचिव विजय भार्गव, कॉर्डिनेटर जगदीश चावला, बॉबी लांबा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदान शिविर में एक बाद एक छात्र ने रक्तदान करने तथा दूसरों की जान बचाने के उद्देश्य से रूचि दिखाई। प्रत्येक कोर्स के छात्रों ने एक दूसरे से प्रेरित होकर अपना रक्त दान किया। शाम तक छात्रों में रक्त देने के लिए बेहतर रूचि देखी गयी।

छात्र रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए सीएफओ विवेक अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। क्योंकि इस रक्त से ही किसी न किसी व्यक्ति जिंदगी बचेगी। इसलिए ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। इन शिविरों में हम सभी को बढ़-चढ़कर रूचि दिखाने की आवश्यकता होती है। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी छात्र रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। रोटरी ब्लड बैंक के प्रेसीडेंट मदन बांगा ने बताया कि जीएलए में आयोजित शिविर में करीब 150 यूनिट रक्तदान हुआ। छात्रों की रूचि से ही यह संभव हो पाया है। रोटरी सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।