बोले मथुरा: भागीरथ बनकर कोई तो ले आए यहां गंगा की धारा
Mathura News - मथुरा के बलदेवपुरी एक्सटेंशन क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति न होने से स्थानीय लोग खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मियों में बिजली कटौती भी एक बड़ी समस्या है। राजा महेंद्र प्रताप पार्क का...

मथुरा। महानगर के अधिकांश इलाकों को अभी भी गंगाजल की आपूर्ति न मिलने से खारे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हाल, ये है कि गर्मी में पेयजल की खरीदकर पीना पड़ रहा है। गंगाजल पाइप लाइन तो डाल दी गई हुई है, लेकिन गंगाजल की सप्लाई शुरु नहीं हुई है। बिजली कटौती ने भी उन्हें परेशान कर रखा है। नगर निगम के वार्ड 37 के अंतर्गत महोली रोड क्षेत्र स्थित बलदेवपुरी एक्सटेंशन का कुछ ऐसा ही हाल है। यहां बिजली, पानी, सड़क की समस्या तो बनी हुई है तो वहीं स्थानीय निवासियों की सबसे मुख्य समस्या यहां राजा महेंद्र प्रताप पार्क के सौंदर्यकरण न होने की है।
मथुरा-वृंदावन विप्रा द्वारा इस पार्क के सौंदर्यकरण को करीब 46 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति प्रदान तो हो गई है, लेकिन काम अभी तक शुरु नहीं हुआ है। इसके चलते पार्क में सैर करने वाले, खेलने वाले एवं टहलने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्क ट्रैक के टूटे होने एवं ऊंचे-नीचे होने के कारण आए दिन लोग भी चोटिल होते रहते हैं। इसको लेकर बीते दिनों पार्षद द्वारा एक शिकायती पत्र भी सीएम, आगरा मंडलायुक्त, डीएम, एमवीडीए उपाध्यक्ष, सचिव एवं नगर निगम नगर आयुक्त के नाम लिखा गया था, जिसके माध्यम से पार्षद ने पार्क की वर्तमान स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया था। बताया था कि पार्क की स्थिति काफी दयनीय है।
हिन्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा आयोजित संवाद में स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थित सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हुए पड़े हैं। गड्ढे भी इतने गहरे हैं कि उनमें जलभराव तो होता ही है, साथ ही आए दिन इसके कारण सड़क हादसे भी होते रहते हैं। बरसात के मौसम में हालात बद से बदतर हो जाती है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र खारे पानी की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है। वहीं गर्मियों की शुरुआत से ही बिजली कटौती की समस्या से भी स्थानीय निवासियों को जूझना पड़ रहा है।
लोगों का ये है कहना
राजा महेंद्र पार्क के लिए एमवीडीए द्वारा करीब 43 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन फर्जी शिकायत होने के कारण सौंदर्यीकरण का कार्य रुका पड़ा है इसको लेकर बीते दिनों अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
-राजीव कुमार सिंह, पार्षद
वार्ड नंबर 37 में पार्क की समस्या गंगाजल पाइपलाइन की समस्या सड़कों में गड्ढों की समस्या और बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। संबंधित अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है।
-नेत्रपाल सिंह कुंतल
पार्क के ट्रैक ऊंचे-नीचे हुए पड़े हैं ट्रैक में गड्ढे हुए पड़े हैं तो बेंच भी ऊंची नीची तो टूटी फटी पड़ी हुई है। स्थानीय लोग पार्क में ना तो ठीक से टहल पाते हैं न ही बैठ पाते हैं। सौंदर्यकरण के कार्य के बाद ही राहत मिलेगी
-बनवारी लाल चौधरी
सड़कों में गड्ढे और जलभराव की समस्या बीते कई वर्षों से बनी हुई है। डबल इंजन ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। इसके साथी जलभराव भी सड़कों पर बना रहता है।
-योगी ठाकुर
बलदेव पुरी एक्सटेंशन की गलियों में इतनी समस्याएं नहीं है, जितनी गली के बाहर सड़कों पर हैं। बीते कई वर्षों से सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हुए पड़े हैं। आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं, लेकिन इस और प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है।
-केके शर्मा
वैसे तो वार्ड नंबर 37 के बलदेव पुरी एक्सटेंशन में ज्यादा कोई समस्या नहीं है, अगर पार्क बन जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही गंगाजल की सप्लाई भी शुरू हो जाए तो लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
-गोकलेश शर्मा
गर्मियों के प्रारंभ होते ही विद्युत विभाग द्वारा बिजली की लगातार कटौती की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों के सामने परेशानी पैदा हो रही है। गर्मियों के प्रारंभ में ही यह हाल है तो आगे भीषण गर्मी में क्या हाल होगा।
-तरुण मेहरोत्रा
प्रशासन द्वारा शहर में जगह गंगाजल पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पाइपलाइन शो पीस बनी हुई है। गंगाजल की सप्लाई न होने का कारण शहर वासी परेशान है। उन्हें मीठा पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है।
-कृष्ण मुरारी गुप्ता
वार्ड नंबर 37 के राजा महेंद्र सिंह पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य अटका पड़ा है, जिसके कारण कई बार तो स्थानीय निवासी रुपये इकट्ठे करके काम करवा चुके हैं। स्थानीय पार्षद द्वारा पत्र लिखा गया है। देखते हैं क्या होगा।
-एसएस शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।