Wheat Procurement in Mathura Gains Momentum After 24 Days Amid Controversial 12-Hour Center Operations 24वें दिन बढ़ी खरीद की गति, 749 किसानों से 36921 कुंटल खरीद, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsWheat Procurement in Mathura Gains Momentum After 24 Days Amid Controversial 12-Hour Center Operations

24वें दिन बढ़ी खरीद की गति, 749 किसानों से 36921 कुंटल खरीद

Mathura News - मथुरा में गेहूं की सरकारी खरीद 24 दिन बाद तेज हुई है। अब तक 75 क्रय केन्द्रों पर 749 किसानों से 36921 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। प्रमुख सचिव ने केंद्रों को 12 घंटे खोलने और छुट्टियों में भी काम करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 10 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
24वें दिन बढ़ी खरीद की गति, 749 किसानों से 36921 कुंटल खरीद

मथुरा। जिले में गेहूं की सरकारी खरीद की गति 24 दिन बाद अब बढ़ने लगी है। यहां अब तक कुल 75 क्रय केन्द्रों पर 749 किसानों से 36921 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। अभी इसकी गति और भी तेज होने की संभावना है। इसके बावजूद लक्ष्य दुरूह नजर आ रहा है। 17 मार्च से शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद 30 जून तक चलेगी। यहां कुल 87 क्रय केंद्रों में 13वें दिन तीन क्रय केन्द्रों पर खरीद शुरू हो सकी थी। पहले दिन कुल 310 कुंतल गेहूं खरीदा था। तब तक सभी केंद्र संचालक हाथ रखे बैठे रहे। अब पीक सीजन में क्रय केन्द्रों पर खरीद ने गति पकड़ी है। इसमें अब भी बढ़ोतरी की संभावना है। इस बार जिले में पिछले तीन वर्षों से चला आ रहा 93000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की जगह आधा कर दिया है। इस वर्ष यहां सिर्फ 46500 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया है।

वहीं प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद रणवीर सिंह ने केंद्र संचालक व निरीक्षकों को सभी केन्द्र सुबह 8 से शाम 8 बजे तक 12 घंटे खोलने एवं नए आदेश में रविवार एवं छुट्टियों में भी केन्द्र खोलने के आदेश दिए हैं। इसे संचालक, निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारी अमानवीय बता रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार क्रय केन्द्रों पर ड्यूटी से उनके निजी जीवन एवं घरेलू काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इससे संचालकों में आक्रोश भी है।

प्रमुख सचिव से मुलाकात बेनतीजा

क्रय केन्द्रों को 12 घंटे खोलने के विरोध में खाद्य निरीक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों प्रमुख सचिव को ज्ञापन दिया था। प्रमुख सचिव ने निरीक्षकों की मांग पर सिर्फ मौखिक आश्वासन देकर लौटा दिया था। अब प्रमुख सचिव ने छुट्टियों में भी केन्द्र खोलने के आदेश पारित करने से सभी सकते में हैं।

रविवार व ईद की छुटियों में की खरीद

प्रमुख सचिव के आदेशों पर रविवार व ईद की छुट्टी में भी क्रय केन्द्रों पर खरीद की गई। रविवार को 4 केन्द्रों पर 790 कुंतल वहीं ईद की छुट्टी के दिन 5 केन्द्रों पर 470 कुंतल गेहूं खरीदा गया। इसमें रविवार तक कुल 75 केन्द्रों पर कुल 749 किसानों से 36921 कुंटल गेहूं खरीद हो चुकी है।

शासन ने 12 घंटे केन्द्र खोलने के आदेश के बाद रविवार एवं अन्य छुट्टियों के दिन भी केन्द्रों को खोले जाने के आदेश दिए हैं। इससे केन्द्र संचालक एवं खाद्य निरीक्षक परेशान हैं। वह इन आदेशों को अमानवीय बता रहे हैं। उन्हें जबरन ड्यूटी देने के लिए मजबूर करना पड़ रहा है

-संतोष कुमार यादव, डिप्टी आरएमओ, खाद्य एवं विपणन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।