दस्तक अभियान में मरीजों को करें चिह्नित
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में संचारी रोग अभियान की बैठक हुई। डॉ. रामबदन ने एएनएम, सुपरवाइजर, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे दस्तक अभियान के तहत...

मुहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में संचारी रोग विशेष अभियान की सफलता के लिए अस्पताल सभागार में बैठक हुई। अधीक्षक डॉक्टर रामबदन ने उपस्थित एएनएम, सुपरवाइजर, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के तहत लोगों के घरों तक पहंुचकर मरीजों को चिह्नित कर अस्पताल तक पहुंचाएं। कहा कि संचारी रोग अभियान के द्वितीय चरण में 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री इस अभियान में ब्लॉक के विभिन्न गांव में जाकर मच्छरों से रोकथाम, साफ सफाई, टीवी के मरीज, कुष्ठ रोग तथा सर्दी जुकाम से संबंधित मरीजों को चिन्हित कर अस्पताल पर भेजेंगे। जिससे उनकी जांच कर दवा दी जा सके। इस अभियान में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक घरों में जाएंगे। इस कार्य में अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सर्वेश सिंह, रंजू मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।