सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ
Mau News - मऊ में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों के घायल एवं मृत्यु को देखते हुए जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर, सभी विभागों और ग्राम...

मऊ। सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के घायल एवं मृत्यु के कारण जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर मंगलवार को समस्त विभागों, मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी ने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके। बताया कि पिछले कई महीनो में सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हुई हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी काफी गंभीर हैं। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समस्त संबंधित अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं जाने में अपना सहयोग करेंगे, जिससे लोग यातायात के नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटना से बचे। इस दौरान कर्मचारियों एवं अन्य जनमानस को शपथ दिलाई गई कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं सड़क पर हमेशा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी दिशा में चलूंगा। निर्धारित गति से तेज वाहन नहीं चलाऊंगा। हेलमेट का प्रयोग करूंगा और शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊंगा। जीवन अमूल्य है, सड़क पर चलते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखूंगा। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।