एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण
Mau News - मधुबन में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के एक साथ स्थानांतरण किए गए हैं। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर 16 दिनों तक हड़ताल की। नए एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल, तहसीलदार धर्मेंद्र...

मधुबन। तहसील मधुबन में एक साथ एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तीनों का स्थानांतरण किया गया है। यहां एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता बीते 16 दिनों से हड़ताल पर थे। मधुबन के नये एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल होंगे, जो अखिलेश कुमार सिंह की जगह लेंगे। वहीं, अखिलेश सिंह यादव को एसडीएम न्यायिक मऊ सदर बनाया गया है। उन्हें मऊ कलेक्ट्रट का अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है। तहसीलदार मधुबन धर्मेंद्र कुमार सिंह का तबादला तहसीलदार घोसी के पद पर हुआ है, जबकि मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में कार्यरत अजीत कुमार सिंह मधुबन के नए तहसीलदार होंगे। तहसील घोसी के नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा मधुबन के नायब तहसीलदार होंगे।
वह यहां अबतक तैनात गौरव प्रताप सिंह की जगह लेंगे। गौरव प्रताप सिंह को घोसी का नायब तहसीलदार बनाया गया है। मधुबन में तैनात एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के स्थानांतरण की मांग को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता बीते 25 अप्रैल से हड़ताल पर थे। घोसी एसडीएम के स्थानांतरण को लेकर भी वहां के अधिवक्ता कार्य वहिष्कार पर थे। अब जबकि पूर्व में घोसी में तैनात एसडीएम को मधुबन तहसील की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि अधिवक्ता नए एसडीएम से किस प्रकार से तालमेल बैठाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।