Robbery at Mobile Store in Surajpur Over 2 Lakhs Worth of Goods Stolen मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsRobbery at Mobile Store in Surajpur Over 2 Lakhs Worth of Goods Stolen

मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Mau News - सूरजपुर चकऊथ में एक मोबाइल की दुकान में रात के समय चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख रुपए से अधिक का सामान चुरा लिया। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 21 March 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

सूरजपुर। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुर चकऊथ में बुधवार की देर रात अज्ञात चोर मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल समेत दो लाख रुपए से अधिक का सामान चुरा ले गए। घटना के बाबत पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुर पेट्रोल पंप के पास सत्येंद्र मौर्य की मोबाइल की दुकान स्थित है। नित्य की भांति वह बुधवार की देर शाम को दुकान बंद करके घर चला गया था। इस बीच चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चार दुकान में रखे दस पीस पैड मोबाइल, पांच इंच का टच मोबाइल, इंवर्टर, बैट्री, मोबाइल चार्जर, हैडफोन समेत दो लाख रुपए का सामान चोर चुरा ले गए। घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।