गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
Mau News - मऊ में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गैर इरादतन हत्या के मामलों में महिला समेत दो आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया। प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। पहला...

मऊ। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत गैर इरादतन हत्या के दो मामले में महिला समेत दो आरोपियों ने शुक्रवार को प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण किया। मामले में प्रभारी सीजेएम ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया। पहला मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी रस्तीपुर गांव का है। इस मामले में बलवा के दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोगों को गंभीर चोंटे आई थी। मामले में आरोपी बड़ी रस्तीपुर निवासिनी प्रभावती देवी ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया।
वहीं दूसरा मामला मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत पितोखर मालो गांव का रहा। मामले में आपसी रंजिश के चलते मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में गांव के ही निवासी आरोपी योगेश कुमार उर्फ योगेश ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया। दोनों मामले में प्रभारी सीजेएम ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।