ई-रिक्शा चोरी के आरोप में दो पर केस दर्ज
Mau News - चिरैयाकोट में 9 मार्च को दो युवकों ने ऑटो ई-रिक्शा किराए पर लिया। उन्होंने रास्ते में शराब पीकर चालक को नशे में बेहोश कर दिया और उसे सड़क किनारे छोड़कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी के...

चिरैयाकोट। नगर के बड़हल पुलिया चट्टी पर गत नौ मार्च दो युवकों ने आटो ई-रिक्शा को किराए पर लेकर जाने के दौरान रास्ते में जमकर शराब पीयें। जिसके बाद चालक नशे में बेहोश हो गया। जिसे सरसेना के समीप सड़क किनारे लेटा दिए और ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। इस बाबत पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की। आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय बिन्द्राबन निवासी राहुल पुत्र योगेन्द्र ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार वह विगत 09 मार्च को वह ई-रिक्शा लेकर चिरैयाकोट से घर वापस जा रहा था। इस दौरान नगर स्थित बड़हल पुलिया चट्टी पर दो अज्ञात युवक रोककर दुल्लहपुर रेलेवे स्टेशन के लिए किराए पर तय किया। जिसके बाद ई-रिक्शा पर सवार होकर चिरैयाकोट रोडवेज के समीप सरकारी शराब की दुकान पर रुके। जहां शराब पिए और चालक को भी जमकर पिला दिया। जिसके बाद दुल्लहपुर के लिए रवाना हो गए। कुछ देर बाद चालक नशे में बेहोश हो गया। तत्पश्चात अज्ञात युवकों ने सरसेना के समीप सड़क किनारे चालक को लेटा दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद चालक ने ई-रिक्शा खोलने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।