CCS University Sends Degrees to Students for 2023 M Com Results Released एडेड-राजकीय कॉलेजों में मिलेंगी सत्र 2023 की डिग्रियां, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCS University Sends Degrees to Students for 2023 M Com Results Released

एडेड-राजकीय कॉलेजों में मिलेंगी सत्र 2023 की डिग्रियां

Meerut News - मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 2023 में रेगुलर और प्राइवेट पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की डिग्री कॉलेजों में भेज दी हैं। छात्रों को डिग्री निशुल्क मिलेगी। एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 10 April 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
एडेड-राजकीय कॉलेजों में मिलेंगी सत्र 2023 की डिग्रियां

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने वर्ष 2023 में रेगुलर और प्राइवेट पाठ्यक्रमों को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की डिग्री राजकीय एवं एडेड कॉलेजों में भेज दी हैं। जिन छात्रों ने एडेड एवं राजकीय कॉलेजों से रेगुलर-प्राइवेट में पढ़ाई पूरी की है, वे अपनी डिग्री संबंधित कॉलेजों से प्राप्त कर सकेंगे। कॉलेज छात्रों को यह डिग्री पूरी तरह निशुल्क देंगे। हालांकि निजी कॉलेजों के छात्रों को डिग्री लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए नियत प्रक्रिया पूरी करनी होगी। विश्वविद्यालय इन छात्रों को दर्ज पते पर डिग्री भेजता है। यह प्रक्रिया भी निशुल्क है। एमकॉम का रिजल्ट जारी

सीसीएसयू ने एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से ये परिणाम देख सकते हैं।

छात्र-छात्राओं की बनेगी अपार आईडी

सीसीएसयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को अपनी अपार-आईडी (ऑटोमेटिड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री आईडी) बनानी अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालय ने इसके लिए चार सदस्यीय समिति बना दी है।

प्रोफेशनल कोर्स के छूटे प्रैक्टिकल 17, 19 को

विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स के छूटे प्रैक्टिकल की तिथि तय कर दी हैं। बीबीए, बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी, बीएससी, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, होम साइंस, बीवॉक, बीपीईएस और बीपीएड के प्रैक्टिकल 17 अप्रैल जबकि बीसीए, बीएससी, एमएससी कंप्यूटर के 19 अप्रैल को किशन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।