Councilor Ravindra Accused of Assault and Threats Against Municipal Employees in Meerut रविंद्र पार्षद और अन्य के खिलाफ तीन और मुकदमे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCouncilor Ravindra Accused of Assault and Threats Against Municipal Employees in Meerut

रविंद्र पार्षद और अन्य के खिलाफ तीन और मुकदमे

Meerut News - मेरठ में नगर निगम के पार्षद रविंद्र और उनके साथियों के खिलाफ तीन नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि उन्होंने कूड़ा गाड़ी के चालक को गोली मारने की कोशिश की और नगर निगम के तीन कर्मचारियों के साथ गाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 13 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
रविंद्र पार्षद और अन्य के खिलाफ तीन और मुकदमे

मेरठ। नगर निगम के सूरजकुंड डिपो में कूड़ा गाड़ी के चालक को गोली मारने के आरोपी पार्षद रविंद्र व उनके साथियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तीन और मुकदमे दर्ज हो गए हैं। यह तीनों मुकदमे नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, मुख्य लिपिक और लिपिक की तहरीर पर लिखे गए हैं। तीनों ने पार्षद रविंद्र पर गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। छिपी टैंक कैंपस बच्चापार्क निवासी संजय कुमार नगर निगम सूरजकुंड डिपो में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को वार्ड 18 के पार्षद रविंद्र कुमार ने डिपो में तैनात राजन शर्मा के फोन पर उन्हें गालियां देनी शुरु कर दी। राजन ने गाली गलौज से मना किया तो वह धमकी पर उतर आए। कुछ देर बाद रविंद्र 10-12 साथियों के साथ डिपो पर पहुंचे और मारपीट कर दी। दूसरा मुकदमा डिपो पर तैनात एम ब्लॉक गंगानगर निवासी लिपिक मुकेश द्वारा दर्ज कराया गया है। मुकेश का कहना है कि वह वार्डों में कूड़ा गाड़ियां भेजते हैं। 10 अप्रैल को भी गाड़ियां भेजी गई थी लेकिन वार्ड 18 की गाड़ी किसी कारणवश दूसरे वार्ड को भेजने पड़ी। हालांकि कुछ देर बाद इस वार्ड में भी गाड़ी भेजी गई। लेकिन इसी से नाराज होकर पार्षद रविंद्र 10-15 लोगों को लेकर डिपो पर पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी। रविंद्र ने उनकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। किसी तरह भागकर जान बचाई। पार्षद रविंद्र के खिलाफ तीसरा मुकदमा भोपाल विहार गढ़ रोड निवासी राजेश कुमार ने दर्ज कराया है जो सूरजकुंड डिपो में मुख्य लिपिक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को वह डिपो में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान वहां तैनात कर्मचारी मुकेश के फोन पर पार्षद रविंद्र ने गाली गलौज की और आकर भुगतने की धमकी दी। कुछ देर बाद रविंद्र अपने 10-15 साथियों के साथ डिपो पर आया और बवाल कर दिया। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ गई, जिस कारण पुलिस को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

इनका कहना है...

नगर निगम के तीन कर्मचारियों ने धमकी, गाली गलौज और मारपीट का पार्षद व उनके साथियों पर आरोप लगाया था। तीनों ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। - डा. विपिन ताडा, एसएसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।