रैपिड रेल : नमो भारत का 65 किमी. का कॉरिडोर हुआ तैयार
Meerut News - दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के लिए 65 किमी का कॉरिडोर तैयार हो गया है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत ट्रेन के ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है। ओएचई को 25 केवी पर चार्ज किया गया है, जिससे ट्रायल...

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को लेकर नमो भारत ट्रेन के लिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के शताब्दीनगर तक 65 किमी का कॉरिडोर तैयार हो गया है। अब न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन के ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को दोनों स्टेशनों के बीच ओएचई (ओवर हेड इक्विप्मेंट) को 25 केवी क्षमता पर चार्ज कर लिया गया है। अब ट्रायल के दौरान ट्रेनों को बिजली की सप्लाई मिल सकेगी। इस चार किमी. लंबे खंड पर इसी माह से ट्रायल शुरू होने और जून तक नियमित संचालन शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन तक 55 किमी में नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली में इस कॉरिडोर का महज चार किमी के हिस्से पर नियमित संचालन शुरू किया जाना बाकी है, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसी तरह मेरठ में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक छह किलोमीटर कॉरिडोर पूर्ण हो गया है। इस तरह कुल 65 किलोमीटर का कॉरिडोर तैयार हो गया है।
एनसीआरटीसी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस चार किमी लंबे खंड पर विद्युत आपूर्ति के लिए सराय काले खां पर विद्युत सब-स्टेशन बनाकर चालू कर दिया है। इस सब-स्टेशन पर 66 केवी की विद्युत आपूर्ति होगी और यहां से सेक्शन में ट्रेनों के संचालन के लिए 25 केवी और कॉरिडोर्स पर बने स्टेशनों के लिए 33 केवी विद्युत आपूर्ति की जाएगी। एनसीआरटीसी ने दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड और गैस टर्बाइन पावर स्टेशन के साथ करार किया है। वर्तमान में इस खंड में विद्युत आपूर्ति गाजियाबाद से की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सेक्शन में 14 किमी लंबे खंड में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है। अब सराय काले खां स्टेशन तक संचालन शुरू हो जाएगा। मेरठ में शताब्दीनगर तक संचालन की तैयारी चल रही है।
तीन कॉरिडोर का केंद्र होगा सराय काले खां स्टेशन
सराय काले खां स्टेशन नमो भारत के पूरे कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन फेज-1 के तीनों कॉरिडोर पर ट्रेनों के परिचालन का केंद्र भी होगा। यहां सबसे ज्यादा 4 ट्रैक और 6 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। इस स्टेशन में पांच प्रवेश-निकास द्वार, कई सीढ़ियां, 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।