World Homeopathy Day Celebrated at District Hospital Honoring Dr Hahnemann s Contributions रोगी की संपूर्ण चिकित्सा वाली पैथी है होम्योपैथी: बीएल श्रीवास्तव, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWorld Homeopathy Day Celebrated at District Hospital Honoring Dr Hahnemann s Contributions

रोगी की संपूर्ण चिकित्सा वाली पैथी है होम्योपैथी: बीएल श्रीवास्तव

Rampur News - जिला अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. हैनिमेन के कार्यों को याद किया गया और होम्योपैथी की विशेषताओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पुरस्कार और प्रशस्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 11 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
रोगी की संपूर्ण चिकित्सा वाली पैथी है होम्योपैथी: बीएल श्रीवास्तव

जिला अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में गुरुवार को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। इस दिन होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमेन के कार्यों को याद किया गया व लोगों को होम्योपैथी की विशेषताओं के बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला अस्पातल के सीएमएस शामिल हुए। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. बीएल श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। डॉ. हैनिमैन ने होम्योपैथी के क्षेत्र में 1796 में एक नई क्रांति लाई थी। उन्होंने होम्योपैथी का जनक भी कहा जाता है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने कहा कि होम्योपैथी विभाग बीते वर्षों से बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य पद्धतियों में जो इलाज में कमी रह जाती है उसे होम्योपैथी पूरा करती है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डा. रमेश गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक और जोगिंदर कुमार लोधी को श्रेष्ठ फार्मासिस्ट का अवार्ड दिया। इसके अलावा राकेश कुमार, अनिल कुमार, परेश सक्सेना व हिमांश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।