जीवन को सार्थक और सुंदर बनाती है श्रीमद्भागवत कथा
Meerut News - मेरठ के पांडव नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। कथाव्यास जयप्रकाश शास्त्री ने बताया कि कथा सुनने के बाद उसे जीवन में अपनाने से जीवन धन्य हो जाता है। विधायक अमित अग्रवाल भी...

मेरठ। पांडव नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथाव्यास जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत की पूरी कथा सुनने के बाद यदि उसे जीवन में उतार लिया जाए तो जीवन धन्य हो जाता है। भागवत कथा से मनुष्य का जीवन सार्थक और सुंदर बनाया जा सकता है। पांडव नगर के डी ब्लाक में कथा के समापन के दिन उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि ऐसा न हो कि कथा सुनने के बाद भूल जाएं। इस अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल भी पहुंचे और उन्होंने कथाव्यास से आशीर्वाद लिया। कथा व्यास ने कहा कि यह ईश्वर कृपा है जो सभी लोग ऐसी अमृत कथा सुन पा रहे हैं। इससे मिली सीख को आत्मसात अवश्य करें। इस अवसर पर अनुश्री श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, ममता शर्मा, सुमन, दीपा आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।