जिला जज, डीएम और एसएसपी ने किया कारागार का निरीक्षण
Meerut News - मेरठ में जिला जज रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जिला कारागार और राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कैदियों की आवश्यकताओं, खाने की गुणवत्ता और...

मेरठ। जिला जज रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सोमवार को जिला कारागार और राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व नारी निकेतन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बैरक, महिला वार्ड, शिशु सदन, पाठशाला और चिकित्सालय का जायजा लिया। महिला बैरक में कैदियों से उनके खान-पान और कानूनी मदद के बारे में जानकारी ली। आईसोलेशन वार्ड में टीबी मरीजों के इलाज की स्थिति की समीक्षा की। जेल अधीक्षक को खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से उनकी दिनचर्या और जरूरतों के बारे में पूछा। वहां स्टॉक रजिस्टर, लाइब्रेरी और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। अधिकारियों ने सम्प्रेक्षण गृह में हर महीने योग कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, जिला प्रोबेशन और राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।