Divine Dedication and Honor Ceremony by Brahma Kumaris at CCSU Auditorium चार मई को होगा दिव्य समर्पण और सम्मान समारोह, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDivine Dedication and Honor Ceremony by Brahma Kumaris at CCSU Auditorium

चार मई को होगा दिव्य समर्पण और सम्मान समारोह

Meerut News - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 4 मई को CCSU के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में दिव्य समर्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तीन बेटियाँ समाज सेवा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 3 May 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
चार मई को होगा दिव्य समर्पण और सम्मान समारोह

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु मिलन भवन सेवा केंद्र द्वारा सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्रबोस ऑडिटोरियम में 4 मई को दिव्य समपर्ण एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। शुक्रवार को मोहकमपुर स्थित प्रभुमिलन भवन में आयोजित बैठक में बीके सुनीता बहन ने बताया कि कार्यक्रम में तीन बेटियों बीके बबीता, बीके शिवानी और बीके अंशु संयम के पथ पर चलते हुए समाज सेवा, समाज कल्याण और विश्व सेवा में अपना जीवन अर्पण करेंगी। कार्यक्रम में आर्शीवचन देने के लिए ब्रह्माकुमारीज के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी और रशिया सेवा केंद्रों की राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी मौजूद रहेंगी।

मुरादाबाद केंद्र निदेशिका आशा दीदी ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन विश्व कल्याण के लिए अपनी जीवन अर्पण कर देना महान संकलप, तप और साहस का निर्णय होता है। कहा कि संस्था की सेवा का मुख्य आधार राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देना है। इसके अलावा संस्था द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जैविक-यौगिक खेती, नशामुक्त भारत अभियान, जेल में बंदी सुधार, युवा सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, स्किल डवलपमेंट, पॉजीटिव थिंकिंग आदि सेवाएं सामाजिक कल्याण के लिए की जा रही हैं। माउंट आबू के निदेशक मोहन भाई ने बताया कि वर्ष 1937 में ब्रह्माकुमारीज की नींव रखी गई। तब से लेकर अब तक संस्थान में 50 हजार ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपना जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया है। इस दिव्य और भव्य आयोजन के हजारों लोग साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलुवालिया, विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।