हरि अपार्टमेंट में लिफ्ट में फंसा परिवार, समिति के खिलाफ थाने में दी तहरीर
Meerut News - मोदीपुरम के हरि अपार्टमेंट में एक परिवार लिफ्ट में फंस गया। परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़ित ने समिति के सदस्यों के खिलाफ थाना पल्लवपुरम में...

मोदीपुरम। शनिवार को थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे रूड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट में एक परिवार लिफ्ट में फंस गया। लिफ्ट में फंसे परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और परिवार को किसी तरह लिफ्ट से बाहर निकाला। पीड़ित ने थाना पल्लवपुरम में समिति के सदस्यों के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रूड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 505 निवासी सेंसरपाल ने बताया कि वह एक सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी हैं। शनिवार सुबह करीब 7 बजे वह अपनी पत्नी सुंदरी देवी और 20 दिन के पोते के साथ हरि अपार्टमेंट की बड़ी लिफ्ट से पंचम तल से नीचे ग्राउंड फ्लोर के लिए आ रहे थे कि अचानक लिफ्ट खराब हो गई और तीनों लोग लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट खराब होने के बाद उन्होंने समिति के सदस्यों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लिफ्ट को किसी तरह खुलवा कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व अनुज कुमार, उनकी पत्नी अनु देवी, माता सविता देवी एवं चार वर्ष का बच्चा चित्राक्ष भी लिफ्ट में लगभग 2 वर्ष पूर्व फंस चुके हैं। इसके अतिरिक्त अब तक लगभग 10 से 12 व्यक्ति लिफ्ट में फंस चुके हैं। उन्होंने हरि अपार्टमेंट सहकारी सेवा समिति के सचिव कृष्णकांत, अध्यक्ष सुजीत कुमार, सदस्य अशोक अग्रवाल और अशोक गर्ग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक अपार्टमेंट में लिफ्ट की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पीड़ित ने थाना पल्लवपुरम में सभी के खिलाफ तहरीर दी है।
--------------------
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो रहा
हरि अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक परिवार फंस गया था। डायल 112 पर फोन किया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है
-आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।