Father s Heartbreak as Son Surrenders in Cartridge Case Dreams of International Shooter Shattered बेटे से मिलकर फूट-फूटकर रोए पिता, बोले-करियर बर्बाद हो गया, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFather s Heartbreak as Son Surrenders in Cartridge Case Dreams of International Shooter Shattered

बेटे से मिलकर फूट-फूटकर रोए पिता, बोले-करियर बर्बाद हो गया

Meerut News - कारतूस मामले में सरेंडर करने वाले सक्षम मलिक से मिलने उसके पिता जेल पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटे का करियर बर्बाद किया जा रहा है। शौर्य मलिक ने बेटे को अंतर्राष्ट्रीय शूटर बनाने का सपना देखा था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
बेटे से मिलकर फूट-फूटकर रोए पिता, बोले-करियर बर्बाद हो गया

कारतूस प्रकरण में कोर्ट में सरेंडर करने वाले सक्षम मलिक से मिलने शुक्रवार को उसके पिता जेल पहुंचे। करीब एक घंटा वह जेल में रहे। बाहर निकलते ही फूट फूटकर रोने लगे। बोले, कुछ लोगों को बचाने के लिए उनके बेटे का करियर बर्बाद किया जा रहा है। मोदीपुरम निवासी शौर्य मलिक ने बताया कि उन्होंने बेटे को अंतर्राष्ट्रीय शूटर बनाने का सपना देखा था। स्टेट व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह विदेश तक में अपनी छाप छोड़ चुका है। 2015 में वह गांव छोड़कर मेरठ में शिफ्ट हो गए। ताकि बेटे को बेहतर शिक्षा मिल सके। यहां आने के बाद उसे देहरादून भेजा। करीब 9 वर्ष से वह देहरादून की शूटिंग रेंज में रहकर भविष्य बनाने के सपने देख रहा था। कभी नहीं सोचा था कि बेटे को जेल की सलाखों की पीछे देखना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बेटे ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने बताया कि सक्षम शुक्रवार रात से सोया नहीं है। ना ही उसने कुछ खाया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन कारतूसों को लेकर यह पूरा मामला खड़ा हुआ है, वह शूटिंग रेंज में प्रयुक्त होने वाले कारतूस हैं। यह सिंगल व डबल ट्रैप इवेंट में प्रयुक्त होते हैं। उनके बेटे के खिलाफ जिस तरह का मुकदमा तैयार किया गया है, वह गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।