मेरठ : पुलिस भर्ती में पास कराने के नाम पर डॉक्टर ने ली रिश्वत, मुकदमा दर्ज
Meerut News - मेरठ में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के दौरान एक डॉक्टर ने हापुड़ के युवक से मेडिकल पास कराने के नाम पर 2.50 लाख रुपये ठग लिए। अभ्यर्थी जब फेल हुआ, तो डॉक्टर ने पैसे लौटाए। मामले की शिकायत पर डॉक्टर और...

मेरठ। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के दौरान मेडिकल में पास कराने के नाम पर हापुड़ के युवक से 2.50 लाख रुपये डॉक्टर ने हड़प लिए। अभ्यर्थी पास नहीं हुआ तो डॉक्टर ने रकम लौटा दी। अभ्यर्थी के पिता की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें डॉक्टर और उसके साथी को आरोपी बनाया है। पुलिस, डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य संकलन में जुटी है। स्वाट टीम को भी लगाया है। हापुड़ कोतवाली के गोयना गांव निवासी मुकेश ने बताया उनके बेटे हिमांशु ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दी थी। दो मई 2025 को मेरठ पुलिस लाइन में हिमांशु का मेडिकल हुआ, जिसमें उसे अनफिट करार दिया गया।
तीन मई को दोबारा मेडिकल कराने के लिए अर्जी दी। इसी दौरान छोटे बेटे पुष्पेंद्र का संपर्क अनुभव नामक व्यक्ति से हुआ, जिसने डॉ. सुरेश सिंह निवासी न्यू पंचवटी कॉलोनी कविनगर गाजियाबाद से मुलाकात कराई। डॉ. सुरेश सिंह ने मेडिकल में पास कराने का आश्वासन देते हुए 2.50 लाख रुपये मांगे। मुकेश ने बताया उन्होंने बेटे को पास कराने के लिए डॉ. सुरेश सिंह को रकम दे दी। इसके बाद हिमांशु तीन मई को हुए रिमेडिकल में फेल हो गया। इसके बाद डॉ. सुरेश सिंह से विरोध जताया तो रकम वापस कर दी गई। ---------------------------- एसएसपी से शिकायत के बाद मुकदमा मुकेश ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में आरोपी डॉक्टर और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया गया। स्वाट टीम को आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया है। पहले दरोगा और अब डॉक्टर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी को लेकर मेरठ में अभी तक दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में सीआरपीएफ के दरोगा राजेंद्र निवासी बागपत और एक अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जनवरी 2025 में भी डॉक्टर दिव्य कुमार और उसके चालक आदित्य पर मुकदमा दर्ज हुआ था। कहना इनका... पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसमें भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करते हुए पास कराने का दावा करने वाले डॉक्टर का नाम था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कराया है। - डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।