ड्रोन से होगी भगवान कृष्ण-बलराम रथ पर पुष्पवर्षा
Meerut News - इस्कान के तत्वावधान में 13 अप्रैल को भगवान कृष्ण और बलराम की रथयात्रा जिमखाना मैदान से निकाली जाएगी। यात्रा में इस्कॉन के संन्यासी और भक्त शामिल होंगे। ड्रोन से पुष्प वर्षा, 50 फीट की रंगोली, और रॉक...

इस्कान के तत्वावधान में 13 अप्रैल को जिमखाना मैदान से भगवान कृष्ण और बलराम की रथयात्रा निकाली जाएगी। बुधवार को शास्त्रीनगर इस्कान मंदिर में आयोजित वार्ता में आदिकर्ता प्रभु ने बताया कि भगवान कृष्ण अपने भाई बलराम के साथ विशाल रथ पर बैठकर पूरे शहरवासियों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। यात्रा में इस्कॉन के संन्यासी और दिल्ली, गाजियाबाद, वृन्दावन के भक्त शामिल होंगे। यात्रा के दौरान ड्रोन से रथ पर पुष्प वर्षा की जाएगी। 50 फीट की रंगोली बनाई जाएगी। वृन्दावन से आये भक्तों द्वारा रॉक बैंड कीर्तन और इस्कॉन के भक्तों द्वारा नृत्य और कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा। भगवान को कई स्थानों पर क्रेन द्वारा 56 भोग अर्पित किया जाएगा। यात्रा जिमखाना मैदान से प्रारंभ होकर बच्चा पार्क, स्पोर्ट्स मार्केट, सूरजकुंड, गांधी आश्रम, गढ़ रोड, रंगोली रोड होते हुए शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट से होती हुई इस्कॉन मंदिर पर समाप्त होगी। इस दौरान नवीन गौर दास, शशिप्रिय नाथ दास, चारु गोविंद दास, अंकेश अग्रवाल, विपुल सिंघल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।