भक्तों की आस्था का केंद्र है बुढ़ाना गेट हनुमान मंदिर
Meerut News - बुढ़ाना गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर को भक्तों की मनोकामनाओं का केंद्र माना जाता है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को भक्त चोला अर्पित करते हैं। मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें...

बुढ़ाना गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि जो भक्त यहां लगातार चालीस मंगलवार तक दीपक जलाते हैं, हनुमान जी उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। बुढ़ाना गेट स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर शहर वासियों की आस्था का केंद्र है। यहां हनुमान जी के दर्शन 24 घंटे किए जा सकते हैं। देर रात तक भक्त श्रद्धा से यहां दर्शन करने आते हैं। प्रबंधन कमेटी सदस्य गौरव पाठक ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना शिवधन और उनके भाई छोटे लाल ने की थी, जो दोनों बाल ब्रह्मचारी थे। उस समय मूर्ति को 15 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया था। उस दौर में यहां से बुढ़ाना के लिए तांगे चलते थे और एक प्रवेश द्वार हुआ करता था। इसलिए इस स्थान को बुढ़ाना गेट कहा जाता है। दोनों भाई मंदिर से जुड़े अखाड़े का संचालन करते थे। यहां एक समय दंगल का आयोजन होता था, जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से पहलवान आते थे। मंदिर परिसर में राहगीरों के विश्राम के लिए चबूतरे भी बनाए गए थे।
चोले वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं हनुमान जी
बुढ़ाना गेट स्थित मंदिर में बजरंग बली को चोले वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। हर मंगलवार सुबह और शनिवार शाम भक्त हनुमान जी को विशेष रूप से चोला अर्पित करते हैं। इन दोनों दिनों मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
आज से मंदिर में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
मंदिर समिति सदस्य गौरव पाठक ने बताया मंदिर में हर साल हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिर में शुक्रवार से महोत्सव का शुभारंभ होगा। यहां हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकाड पाठ और भजन संध्या का आयोजन होगा। शनिवार को मंदिर में सुबह ध्वाजारोहण, बाबा का शृंगार, हवन और दोहपर में ब्रह्मभोज के बाद भंडारा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।