IPL Fan Park in Meerut Live Matches Entertainment and Free Entry भैंसाली मैदान में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर लेंगे आईपीएल मजा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIPL Fan Park in Meerut Live Matches Entertainment and Free Entry

भैंसाली मैदान में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर लेंगे आईपीएल मजा

Meerut News - बीसीसीआई द्वारा मेरठ में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दर्शक बड़ी स्क्रीन पर मैच देख सकेंगे। यह फैन पार्क 23 राज्यों में स्थापित किया गया है और इसका उद्देश्य स्टेडियम जैसा अनुभव देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
भैंसाली मैदान में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर लेंगे आईपीएल मजा

बीसीसीआई द्वारा शनिवार और रविवार को मेरठ में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दर्शक बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद ले सकेंगे। भैंसाली मैदान में आयोजित फैन पार्क में शनिवार और रविवार को दोपहर और शाम को होने वाले मुकाबले को दिखाया जाएगा। बीसीसीआई द्वारा तीन वर्षों से इस फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीनियर मैनेजर ऑपरेशंस सुमित मल्लापुरकर ने बताया कि फैन पार्क में दस से 12 हजार दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था की गई है। देश भर के 50 शहरों में फैन पार्क लगाए गए हैं। ये पार्क 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किए गए हैं। इसका उद्देश्य दर्शकों के लिए स्टेडियम जैसा अनुभव बनाना है। प्रवेश निःशुल्क है। दर्शक चाहें तो भोजन और सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए पार्क के अंदर ही फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। सभी को पानी निशुल्क दिया जाएगा। फैन पार्क के अंदर लाइव मैच स्क्रीनिंग, संगीत, मनोरंजन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र और वर्चुअल बल्लेबाजी क्षेत्र, नेट्स के माध्यम से गेंदबाजी, फेस-पेंटिंग क्षेत्र, प्रतिकृति डगआउट, चीयर-ओ-मीटर और 360 डिग्री फोटो बूथ सहित रोमांचक गतिविधियों होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।