मदन मोहन मालवीय से प्रेरणा लें, समाज को जोड़ें
Meerut News - मदन मोहन मालवीय का व्यक्तित्व अद्वितीय है। उन्होंने समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्या भारती डिग्री कॉलेज में हुई गोष्ठी में प्रो. जेएस भारद्वाज ने उनके आदर्शों को फैलाने की...

मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। उन्होंने समाज को एकजुट करते हुए सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके आदर्शों एवं विचारों को समाज तक पहुंचाएं। विद्या भारती डिग्री कॉलेज एवं मालवीय मिशन मेरठ इकाई द्वारा हुई गोष्ठी में यह बात प्रो.जेएस भारद्वाज ने कही। प्रो.भारद्वाज ने कहा कि मालवीय मिशन का लक्ष्य घर-घर तक उनके आदर्शों एवं विचारों को पहुंचाना है। उन्होंने देश में अच्छे इंजीनियर, डॉक्टर एवं शिक्षक समाज को देने के लिए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। डॉ.अंशु शर्मा ने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जातिवाद सिर्फ समाज के विघटन के लिए है। इसे दूर करने के लिए हमें मालवीय के विचारों से प्रेरणा लेते हुए समाज में समरसता का माहौल तैयार करना होगा। अनुज बैंसला ने कहा कि मदन मोहन मालवीय में बचपन से ही देशप्रेम और समाज कल्याण की भावना जुड़ी थी। प्राचार्य डॉ. पिंकी शर्मा ने मदन मोहन मालवीय के समाज में योगदान को बताया। इस दौरान मोहित शर्मा सहित सभी छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।