Extortion and Vandalism Case at Bal Mukund Sponge Iron Pvt Ltd in Giridih तीन नामजद एवं 40-50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsExtortion and Vandalism Case at Bal Mukund Sponge Iron Pvt Ltd in Giridih

तीन नामजद एवं 40-50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

गिरिडीह में बालमुकुंद स्पंज एवं आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कारखाने में काम करने वालों ने काम में बाधा डाली और पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त किया। इसके साथ ही कई सामान लूटने और रंगदारी मांगने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 11 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
तीन नामजद एवं 40-50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

गिरिडीह। बालमुकुंद स्पंज एवं आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कारखाना (कैंप उसरी नदी तट) में चल रहे काम-काज में बाधा डालने, पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त करने, कई सामान लूट लेने एवं रंगदारी मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में कंपनी के मंझिलाडीह स्थित कारखाना के प्रभारी बजरंग चौक बरमसिया निवासी परशुराम तिवारी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर निवासी शुभंकर गुप्ता व राजेश कांदो तथा चतरो निवासी विजय राय को नामजद एवं अन्य 40-50 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। परशुराम का कहना है कि झारखंड सरकार जल संसाधन विभाग रांची एवं दामोदर घाटी निगम उसे उन्हें पानी औद्योगिक उपयोग हेतु उसरी नदी से निकालने के लिए अनुमति प्राप्त है। पानी प्राप्त करने के लिए उसरी नदी तट पर इंटेक वेल बनाने के लिए चांद इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर शमीम अंसारी को दिनांक 8 मार्च 2025 को वर्क आर्डर दिया गया था जिसके तहत वह अपनी पोकलेन मशीन से दिनांक 08 अप्रैल 2025 से काम प्रारंभ कर दिए थे। उसी दिन रात लगभग 9:00 बजे शुभंकर गुप्ता, राजेश कांदो एवं विजय राय के नेतृत्व में लगभग 40-50 अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडा से लैस होकर उसरी नदी तट जहां पर कंपनी का काम चल रहा था पहुंचे और पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा बहुत सारा सामान जैसे कि पोकलेन मशीन की बैटरी, जीआई सीट, डीजल 200 लीटर आदि कैंप से लूट कर ले गए। परशुराम का कहना है कि शुभंकर गुप्ता हमेशा कंपनी को धमकी देते हैं और नाजायज मांग करते रहते हैं। कंपनी के स्टाफ को गाली गलौज व मारपीट करना, व्हाट्सएप चैट के माध्यम से धमकी देना आदि इनका रोज का काम है। इनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कंपनी से रंगदारी वसूलना। इस हरकत से कम्पनी के कर्मी में डर का माहौल है तथा काम में बाधा से कम्पनी को काफ़ी आर्थिक नुक़सान भी हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।