आबूलेन व्यापार संघ चुनाव को गहमागहमी, प्रदीप गुप्ता पैनल को नोटिस
Meerut News - मेरठ में आबूलेन व्यापार संघ के चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। आकाश खन्ना-सरदार राजवीर सिंह पैनल ने आतंकवादी हमले के शिकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा और कैंडल मार्च निकाला।...

मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। आकाश खन्ना-सरदार राजवीर सिंह पैनल ने आबूलेन पर चुनाव कार्यालय खोलकर दो मिनट का मौन रखा और आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद चुनाव की अन्य गतिविधियां रद कर दी। शाम में पूरे पैनल एवं व्यापारियों ने मौन श्रद्धांजलि यात्रा, कैंडल मार्च दास मोटर्स से बेगमपुल चौराहे तक निकाला। वहीं प्रदीप गुप्ता-मुकुल त्यागी-चितवन अरोड़ा पैनल के प्रत्याशियों और समर्थित व्यापारियों ने भी कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरी ओर, प्रदीप गुप्ता-मुकुल त्यागी-चितवन अरोड़ा पैनल ने जनसंपर्क किया। अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार चितवन अरोड़ा ने बताया कि सुरेश सज्जनहार और आकाश खन्ना ने एडवोकेट के जरिए एक नोटिस भेजा है। इसमें कहा कि चुनाव से संबंधित कोई सवाल-जवाब नहीं कर सकते। कोर्ट में जाते हो तो मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।