13 विभागों के अफसर आज तय करेंगे जिले का सर्किल रेट
Meerut News - मेरठ में सर्किल रेट का निर्धारण 13 विभागों के अधिकारियों की राय से किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को होगी। इस बार सर्किल रेट बढ़ना तय है, क्योंकि जमीन और मकान की कीमतों में वृद्धि हुई...

मेरठ। जिले के सर्किल रेट का फैसला प्रशासन 13 विभागों के अफसरों की राय से तय करेगा। इन विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग के प्रोजेक्ट की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद सर्किल रेट का फैसला होगा। मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक होगी। शासन के आदेश पर इस बार जिले का सर्किल रेट बढ़ना तय है। 2022 में जिले के सर्किल रेट में आंशिक परिवर्तन किया था। तब से सर्किल रेट का नए सिरे से निर्धारण नहीं हो रहा। हालांकि जमीन, मकान की कीमत कई गुना बढ़ गई है। चार अप्रैल को मुख्य सचिव ने वीडियोकांफ्रेंसिंग से बैठक कर सर्किल रेट के नए सिरे से निर्धारण का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के निर्देश पर डीएम ने बैठक गत दिनों की थी। अब मंगलवार को डीएम ने 13 विभागों के अफसरों को उनके विभाग के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के साथ बुलाया है। मेडा, पीडब्लूडी, आवास विकास, एनएचएआई, उद्योग, यूपी रोडवेज, रैपिड रेल, आरईएस, पावर ग्रिड, नागरिक उड्डयन,सिंचाई विभाग, ड्रेनेज, यूपीसीडा विभाग को बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।