Meerut Police Personnel Suspended in Vehicle Theft and Cutting Case हापुड़, बुलंदशहर के ध्यानार्थ...वाहन कटान में लोहियानगर इंस्पेक्टर समेत तीन लाइन हाजिर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Personnel Suspended in Vehicle Theft and Cutting Case

हापुड़, बुलंदशहर के ध्यानार्थ...वाहन कटान में लोहियानगर इंस्पेक्टर समेत तीन लाइन हाजिर

Meerut News - मेरठ में लोहियानगर इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को वाहन चोरी और कटान मामले में दोषी पाया गया। डीआईजी ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया और बुलंदशहर पुलिस लाइन अटैच किया। 24 जनवरी 2025 को बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़, बुलंदशहर के ध्यानार्थ...वाहन कटान में लोहियानगर इंस्पेक्टर समेत तीन लाइन हाजिर

मेरठ। वाहन चोरी और कटान के मामले में लोहियानगर इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल जांच में दोषी पाए गए हैं। डीआईजी ने तीनों को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है। तीनों को जांच पूरी होने तक बुलंदशहर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 जनवरी 2025 को चेकिंग के दौरान बाइक चोर साजिद निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के दो-पहिया वाहनों को छिपाकर रखने और कटान के लिए मेरठ के लोहियानगर थानाक्षेत्र में एक गोदाम लिया है। इस सूचना पर गढ़ पुलिस ने मेरठ के लोहियानगर में दबिश देकर बड़ी संख्या में वाहनों का कटान पकड़ा था। इसे लेकर लोहियानगर पुलिस पर भी सवाल उठे थे। इसके बाद डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने लोहियानगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णु कुमार, हल्का प्रभारी दरोगा दिनेश कुमार और बीट कांस्टेबल सुमित कुमार के खिलाफ जांच बैठा दी थी। जांच अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ की जांच में तीनों को दोषी पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को डीआईजी ने इंस्पेक्टर समेत तीनों को लाइन हाजिर कर दिया। तीनों के खिलाफ 14(1) के तहत दीर्घ दंड की विभागीय कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को जांच दी गई है। विस्तृत जांच के बाद बड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। तीनों पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच पूरी होने तक बुलंदशहर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।