ऑनलाइन व्यापार के विरोध में बेगमपुल बाजार में लगे फ्लैक्स
Meerut News - मेरठ में बेगमपुल व्यापार संघ के व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार का विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने दुकानों पर बैनर और फ्लेक्स लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। व्यापार संघ के नेताओं ने...

मेरठ। बेगमपुल व्यापार संघ के व्यापारियों ने बैनर, फ्लेक्स लगाकर ऑनलाइन व्यापार का विरोध शुरू कर दिया है। उनकी इस मुहिम का असर दूसरे बाजारों में भी पहुंचने लगा है। आबूलेन, पीएल शर्मा रोड समेत अन्य बाजारों में भी व्यापारियों ने ऑनलाइन का विरोध शुरू कर दिया है। बीते मंगलवार को बेगमपुल व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शोरूम पर पोस्टर लगाकर ऑनलाइन व्यापार का विरोध किया था। संघ के अध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष पुनीत शर्मा, अशोक माहेश्वरी, राकेश कुमार गोयल आदि ने संयुक्त व्यापार संघ, आबूलेन व्यापार संघ, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मेरठ स्टेशनरी, शास्त्री नगर व्यापार संघ सहित सभी व्यापार संघों से भी यह अपील की है कि वह भी इस आंदोलन में उनका साथ दें। शहर के अन्य बाजारों के व्यापारियों से अपील की है कि ऑनलाइन व्यापार के विरोध में अपनी-अपनी दुकानों पर बैनर/पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करें कि वह ऑनलाइन व्यापार को बंद करें।
बेगमपुल व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यापारियों के लिए एक सी नीति लागू हो। ताकि वह स्वस्थ परंपरा के साथ व्यापार कर सकें। आमजन को भी सही सामान सही रेट पर प्राप्त हो सके। ऑनलाइन वाले डुप्लीकेट माल सस्ता बेच कर जहां ऑफलाइन व्यापार को खत्म कर रहे हैं, वहीं आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए सभी को एकजुट होकर के इनका विरोध करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।