मेरठ: तीरथ सिंह हत्याकांड के आरोपी परमजीत की गोली मारकर हत्या
Meerut News - हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव में तीरथ सिंह हत्याकांड के आरोपी परमजीत सिंह की हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्त के साथ बैठा था, तभी तीरथ के पिता ने गोलीबारी की। परमजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत...

मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव में तीरथ सिंह हत्याकांड के आरोपी परमजीत सिंह की बुधवार शाम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। परमजीत अपने दोस्त गुरमुख सिंह के साथ बैठा था, इसी दौरान तीरथ सिंह के पिता ने साथियों के साथ हमला कर दिया। परमजीत और उसके दोस्त गुरमुख को गोली लगी। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां परमजीत को मृत घोषित कर दिया गया। तीरथ के पिता ने भी खुद को गोली लगने की बात कही है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हस्तिनापुर के गुरुद्वारे में 6 जनवरी 2024 को तीरथ सिंह पुत्र प्रभू सिंह निवासी किशनपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को चुनावी रंजिश में परमजीत सिंह और अमर सिंह ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा था। परमजीत उर्फ गुल्ला अक्तूबर 2024 में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह दिल्ली में रह रहा था और हाल में मेले में शामिल होने गांव आया था।
परमजीत अपने दोस्त गुरमुख के साथ बुधवार शाम करीब पांच बजे लतीफपुर गांव के बाहर बामनौली वाले रास्ते पर मछली के पकौड़े खा रहा था। इस दौरान कुछ हमलावर बाइक और कुछ पैदल आए। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें परमजीत सिंह को सीने और गुरमुख को कमर में गोली लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां परमजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। गुरमुख को मेरठ रेफर किया गया है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ मवाना मौके पर पहुंचे।
---------------------------
गोली लगी हालत में प्रभू सिंह पहुंचे थाने
तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह भी घटना के कुछ ही देर बाद हस्तिनापुर थाने पर पहुंच गए। बताया कि वह रास्ते से गुजर रहे थे, इसी दौरान परमजीत सिंह ने गोलीबारी की। उसकी ओर से भी फायर किया गया। प्रभू सिंह ने बताया कि उन्हें कूल्हे पर गोली लगी है। प्रभू को अस्पताल में भर्ती कराया गया और हिरासत में लिया गया। पुलिस प्रभू को गोली लगने की घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
----------------------------
परमजीत की पत्नी ने लगाया आरोप
परमजीत की पत्नी पायल कौर ने बताया कि उसके पति की हत्या गांव के प्रधान गोरे उर्फ दिलदार ने कराई है। बताया कि जब से उसका पति जेल से जमानत पर आया था, तभी से उसके पति को लगातार धमकी दी जा रही थी। दिलदार ने धमकी दी थी कि मेरे जीजा तीरथ सिंह की हत्या का बदला जरूर लिया जाएगा और जिंदा नही छोड़ेंगे। बुधवार को तीरथ सिंह के पिता और बाकी साथियों ने परमजीत सिंह की हत्या कर दी। परमजीत सिंह के परिवार में उसकी सात वर्ष की बेटी तथा डेढ़ वर्ष का बेटा है।
------------------------------
पुलिस की लापरवाही से कत्ल
गांव में पूर्व प्रधान सज्जन सिंह व वर्तमान प्रधान दिलदार सिंह में प्रधानी चुनाव से ही चुनावी रंजिश चली आ रही है। पिछले साल दिलदार पक्ष के तीरथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह ने पूर्व प्रधान सज्जन सिंह पक्ष के परमजीत उर्फ गुल्ला समेत छह लोग नामजद किए थे। तभी से गांव में दोनों पक्षों में तनातनी चली आ रही है। इसके बावजूद थाना ने सख्ती नहीं बरती और परमजीत सिंह की हत्या हो गई। पुलिस ने इस रंजिश को लेकर निगरानी की होती तो गोलीबारी और हत्या नहीं होती।
---------------
तीरथ सिंह का हत्यारोपी परमजीत हाल में जेल से जमानत पर आया था। परमजीत सिंह और उसके दोस्त गुरमुख पर कुछ लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें परमजीत की मौत हो गई। तीरथ के पिता ने भी खुद को गोली लगने की बात कही है। उनकी चोट बनावटी लग रही है। प्रारंभिक जांच में तीरथ सिंह हत्याकांड का बदला लेने के लिए परमजीत की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस जांच में लगी है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
-डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।