रुकनपुर बावल में कई पर मुकदमा दर्ज
Meerut News - मेरठ के गांव रुकनुपर में एक शादी के समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ। तेज म्यूजिक को लेकर विरोध के बाद पथराव हुआ, जिसमें 7-8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया...

मेरठ/भावनपुर। भावनपुर थाना के गांव रुकनुपर में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए बवाल को लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और दर्जनों लोगों को आरोपी बनाया है। रुकनपुर गांव में मंगलवार रात मुकम्मिल निकाह के बाद दुल्हन को कार में लेकर घर आया था। दुल्हन के स्वागत में कई कार में एक साथ तेज आवाज में म्यूजिक चलाया हुआ था। इस बात को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। वहां मौजूद बिट्टू ने बताया कि मंदिर में आरती हो रही है। कुछ समय के लिए म्यूजिक बंद कर लो। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और पथराव हो गया था। दोनों पक्ष से 7-8 लोग घायल हुए थे। बवाल के दौरान कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिट्टू के भाई रिंकू ने तहरीर देते हुए दूसरे पक्ष के फिरोज, गुफरान, ईकबाल, मुजमिल, इसरार,इरशाद, चांद, फुरकान, और ईकबाल के दामाद पर मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष की ओर से इकबाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और बिटटू, मोनू, गोरव, नीलू, आशीष, सौरभ, शिवकुमार, मोनू, सोनू, पप्पू, सचिन और नरेंद्र को नामजद कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।