Police Raid Sealed Hotel in Mawana Young Woman Rescued सील होटल में पुलिस का छापा, युवती बरामद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Raid Sealed Hotel in Mawana Young Woman Rescued

सील होटल में पुलिस का छापा, युवती बरामद

Meerut News - मवाना पुलिस ने गंगनहर पटरी पर सील किए गए होटल में छापा मारा। होटल में एक युवक भाग निकला जबकि एक युवती को पुलिस ने बरामद किया। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। होटल कुछ महीने पहले सील हुआ था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 18 March 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
सील होटल में पुलिस का छापा, युवती बरामद

मवाना। मवाना पुलिस ने गंगनहर पटरी पर सील किए गए होटल में छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले होटल में मौजूद युवक यहां से भाग निकला और यहां युवती मिली। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया। गंगनहर पटरी स्थित इस होटल को कुछ माह पहले सील कर दिया गया था। इसके बावजूद चोरी छिपे होटल का संचालन किया जा रहा था। रविवार रात करीब 11 बजे थाना पुलिस ने होटल में छापेमारी की। पुलिस के पहुंचने से पहले यहां मौजूद युवक पीछे के रास्ते से कूदकर भाग निकला। एक युवती मौके पर मिली। पुलिस ने होटल में मौजूद कर्मचारी से होटल से संबंधित कागज कब्जे में लिए। हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार सीलिंग की कार्यवाही के बावजूद होटल में चार से पांच कमरे खुले हुए हैं। पुलिस ने होटल में मिली युवती से पूछताछ की और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि होटल में जोड़े होने की सूचना हिंदू संगठन के लोगों ने दी थी। युवती को उसके घर भेज दिया गया है। कोई तहरीर थाने पर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।