Pregnant Muskaan Arrested for Husband s Murder Set for Ultrasound Amid Security Concerns मुस्कान के अल्ट्रासाउंड को जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज से मांगी तारीख, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPregnant Muskaan Arrested for Husband s Murder Set for Ultrasound Amid Security Concerns

मुस्कान के अल्ट्रासाउंड को जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज से मांगी तारीख

Meerut News - मेरठ में, प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली गर्भवती मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होगा। जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज से तिथि मांगी है। मुस्कान की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी गर्भावस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 10 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
मुस्कान के अल्ट्रासाउंड को जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज से मांगी तारीख

मेरठ। प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की नृशंस हत्या करने वाली मुस्कान गर्भवती है। इसकी पुष्टि होने के बाद जिला कारागार प्रशासन मुस्कान के प्रारंभिक उपचार की व्यवस्था तैयार करने में जुट गया है। जल्द उसका अल्ट्रासाउंड होना है। इसके लिए जेल अधीक्षक ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को पत्र लिखकर अल्ट्रासाउंड की तिथि मांगी है। उम्मीद है कि सोमवार को मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हो सकता है। तीन मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। फिर उसके शव को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया था। 17 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ। 18 मार्च को मुस्कान के बयान के आधार पर पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

पांच अप्रैल को बिगड़ी मुस्कान की सेहत

पांच अप्रैल को मुस्कान की तबीयत खराब हुई। उसे उल्टी व चक्कर की शिकायत थी। जेल प्रशासन ने सीएमओ को पत्र लिखकर महिला चिकित्सक की मांग की। सात अप्रैल को गायनिक चिकित्सक ने मुस्कान का जेल के भीतर ही चेकअप किया, जिसमें वह गर्भवती निकली।

अल्ट्रासाउंड से स्पष्ट होगी स्थिति

मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद जेल प्रशासन ने जेल मैन्युअल के तहत मिलने वाली सुविधाएं उसे मुहैया करानी शुरू कर दी हैं। अब उसका अल्ट्रासाउंड होगा, जिसमें बच्चे की स्थिति का पता चलेगा। इसके लिए चिकित्सक ने जेल प्रशासन से मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराने की मांग की है। जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के अफसरों को चिट्ठी लिखकर अल्ट्रासाउंड के लिए तारीख मांगी है।

पुलिस अफसरों से मांगी फोर्स

सौरभ की हत्या के बाद से मुस्कान और साहिल के परिवार वालों ने उनसे किनारा कर लिया है। आम लोगों में भी खासा गुस्सा है। ऐसे में जेल प्रशासन ने पुलिस अफसरों से फोर्स की मांग की है। इसकी एक वजह पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर साहिल पर हुए हमले को भी माना जा रहा है। जेल अफसरों की मानें तो मुस्कान को कड़ी सुरक्षा में ही जेल से बाहर लाया जाएगा।

इनका कहना है...

मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होना है, इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। जैसे ही तिथि निर्धारित हो जाएगी, उसे जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों से फोर्स मांगा गया है।

- डा. वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।