खेत पर गए युवक का शव मिला
Meerut News - किठौर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक रणजीत अपने चाचा के खेत पर गया था, जहाँ उसका शव मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शराब का...

किठौर। खेत पर गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस को घटना से अवगत करा शव को घर ले गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भगवानपुर बांगर निवासी बलकार ने सोमवार देरशाम थाने में तहरीर देते हुए बताया रविवार को उसका भाई रणजीत अपने चाचा के खेत पर गया था। सोमवार शाम ग्रामीणों ने वहां शव देख परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी देते हुए शव घर ले आए। इंस्पेक्टर ने बताया मृतक शराब का आदी था। ग्रामीण शराब से उसकी मौत होना मान रहे हैं।
उसकी गर्दन पर रस्सी और चोट के निशान भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।