एक्सप्रेस-वे : दोपहिया वाहनों के काटे दो लाख के चालान
Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने 40 वाहनों के चालान किए, जिनमें से 10 वाहनों पर 20-20 हजार रुपये के चालान...

मेरठ, संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना को रोकने के लिए दोपहिया वाहनों पर पुलिस ने अकुंश लगाना शुरू कर दिया है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने 40 वाहनों के चालान किए, जिसमें से 10 वाहनों के 20-20 हजार रुपये के चालान किए गए। कुल दो लाख रुपये के चालान किए गए। एक्सप्रेस वे पर गलती से चढ़ने वालों को चेतावनी देकर वापस भेजा गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों के धड़ल्ले से आने जाने के कारण बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एडीजी के इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग सख्त कर दी है। उनके चालान काटे जा रहे हैं। टीएसआई सुमित वशिष्ठ ने बताया की बुधवार को 40 वाहनों के चालान किए, जिसमें से 10 वाहनों के 20-20 हजार रुपये के चालान किए गए। कुल दो लाख रुपये के चालान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।