Tragic Accident in Shahjadzpur Village High-Voltage Wire Falls Three Injured Two Animals Dead शहजादपुर में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, करंट से तीन झुलसे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Accident in Shahjadzpur Village High-Voltage Wire Falls Three Injured Two Animals Dead

शहजादपुर में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, करंट से तीन झुलसे

Meerut News - शहजादपुर गांव में आंधी-बारिश के कारण 11 हजार केवीए का तार टूटकर गिरने से एक किसान का परिवार झुलस गया। दादा, दादी और पोता घायल हो गए जबकि दो पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 11 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
शहजादपुर में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, करंट से तीन झुलसे

शहजादपुर गांव में आंधी-बारिश के चलते एक किसान के घेर के पास 11 हजार केवीए का तार टूटकर गिरने से हादसा हो गया। दादा, दादी और पोता झुलस गए जबिक दो पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इंचौली के गांव शहजादपुर में वाल्मिकी बस्ती के पास उदयीर गुर्जर परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार रात तेज आंधी व बारिश के चलते 11 हजार केवीए की लाइन का हाइटेंशन तार टूटकर उदयवीर के घेर के पास नाली में गिर गया। करंट से दो पशुओं की मौके पर मौत हो गई। घोड़ी गंभीर रूप से झुलस गई। घेर में मौजूद 60 वर्षीय उदयवीर, उनकी पत्नी 55 वर्षीय राकेश देवी व 13 वर्षीय पोता रोहित करंट की चपेट में आकर झुलस गए। ग्रामीणों ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। डायल 112 व इंचौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया हादसे के वक्त गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में जोरदार ब्लास्ट हुआ तो बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई साल पूर्व वाल्मीकि मोहल्ले में संजय के यहां दो बार हाइटेंशन लाइन की वजह से हादसा हो चुका है। कई पशुओं की मौत हो चुकी है। ग्रामीण हाइटेंशन लाइन हटवाने की मांग कर चुके है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।