Uttar Pradesh Police Annual Weightlifting Competition Kicks Off in Meerut मेरठ : यूपी पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से आए 567 खिलाड़ी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Police Annual Weightlifting Competition Kicks Off in Meerut

मेरठ : यूपी पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से आए 567 खिलाड़ी

Meerut News - मेरठ पुलिस लाइन में दूसरी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया। 14 जोन से 567 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 29 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : यूपी पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से आए 567 खिलाड़ी

मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में दूसरी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन कल्स्टर (वेट लिफ्टिंग, योग और पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 जोन से 567 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता एक मई तक चलेगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, आरआई लाइन हरपाल सिंह, अमरनाथ त्यागी सचिव जिला भारोत्तोलन संघ मेरठ, भगत सिंह, यशपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, पंकज कुमार मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में 14 जोन से 428 पुरुष खिलाड़ी और 139 महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को 55 किग्रा भार वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बरेली जोन के रोहित प्रथम रहे। 61 किग्रा में प्रयागराज के रोहित यादव पहले स्थान पर रहे। 67 किग्रा वर्ग में वाराणसी जोन के सुदेश पांडे अव्वल रहे, जबकि पीएसी पश्चिमी जोन के राघवेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 45 किग्रा भार वर्ग महिला में बरेली जोन की सोनम शर्मा प्रथम रहीं।

यह रहे परिणाम

पुरुष वर्ग

नाम जोन स्थान

55 किग्रा भार वर्ग

1. रोहित कुमार बरेली जोन प्रथम स्थान

2. विजय पीएसी पश्चिमी जोन द्वितीय स्थान

61 किग्रा भारवर्ग

1. रोहित यादव प्रयागराज जोन प्रथम स्थान

2. देव कुमार पीएसी पश्चिमी जोन द्वितीय स्थान

3. बिजेन्द्र गौड पीएसी पूर्वी जोन तृतीय स्थान

67 किग्रा भारवर्ग

1. सुदेश पांडे वाराणसी जोन प्रथम स्थान

2. राघवेन्द्र सिंह पीएसी पश्चिमी जोन द्वितीय स्थान

3. अंकित कुमार लखनऊ जोन तृतीय स्थान

महिला वर्ग

45 किग्रा भारवर्ग

1. सोनम शर्मा बरेली जोन प्रथम स्थान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।