Youth Assault and Vandalism at Salasar Balaji Hotel Police Launch Investigation खाने का पैसे मांगने पर होटल में की तोडफोड,जान सें मारने कि धमकी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYouth Assault and Vandalism at Salasar Balaji Hotel Police Launch Investigation

खाने का पैसे मांगने पर होटल में की तोडफोड,जान सें मारने कि धमकी

Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र के सालासर बालाजी होटल में तीन युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट की और महिलाओं के साथ अभद्रता की। होटल मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
खाने का पैसे मांगने पर होटल में की तोडफोड,जान सें मारने कि धमकी

परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सालासर बालाजी होटल में शुक्रवार शाम तीन युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट करते हुए तोडफोड कर दी। आरोपी युवकों ने होटल में खाना खा रही महिलाओं से साथ भी अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। होटल संचालक ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी अभिषेक शर्मा का भूडबराल में सालासर बालाजी होटल है। अभिषेक शुक्रवार को किसी काम से बाहर गया था। तहरीर के अनुसार शुक्रवार शाम भूडबराल निवासी अभिनव शर्मा पुत्र देवदत्त कई दिनों से होटल पर खाना खाने आ रहा था खाने के रूपये मांगने पर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करता था।

जिसकी शिकायत होटल मालिक अभिषेक ने अभिनव के माता पिता देवदत्त से कर दी उन्होनें अभिनव को समझाने की बात कही। परिजनों से शिकायत की जानकारी मिलने पर अभिनव अपने दो दोस्तों के साथ होटल पर पहुंचा और कर्मचारियों से गाली गलौच करते हुए अभिषेक को बुलाने की बात की। इसके बाद आरोपी युवकों ने होटल में तोडफोड शुरू कर दी विरोध करने पर कर्मचारी वीर सिंह के साथ मारपीट की। इस दौरान होटल पर खाना खा रहे लोगों में अफरातफरी मच गई आरोपी युवकों ने खाना खा रही महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए होटल से भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने होटल की रसोई और बाहर खडी अभिषेक की गाडी में तोडफोड की। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी होटल मालिक को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर अभिषेक परतापुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। कार्यवाहक सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।