बाइक की टक्कर से 45 वर्षीय महिला चोटिल, गंभीर
Mirzapur News - मड़िहान, हिन्दुस्तान l तहसील न्यायालय में पेशी पर आ रही 45 वर्षीय महिला को

मड़िहान, हिन्दुस्तान l तहसील न्यायालय में पेशी पर आ रही 45 वर्षीय महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया l हादसे में महिला गंभीर रूप घायल को सीएचसी मड़िहान ले जाया गया l जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया । स्थानीय तहसील के पास बुधवार की सुबह न्यायालय पर पेशी के लिए आई गोबरदहा निवासी 45 वर्षीय कमलेश कुमारी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया l टक्कर लगते महिला सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गई l गंभीर रूप से चोटिल महिला को स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया l महिला की हालत गंभीर देख मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया l दुर्घटना की खबर लगते परिजन तुरंत अस्पताल पहुंच गए l वहीं दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला पुलिस तलाश में जुटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।