संचारी रोग नियंत्रण की निकाली गयी रैली
Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सिकटा गांव के प्राथमिक विद्यालय

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सिकटा गांव के प्राथमिक विद्यालय व गड़बड़ा राजा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को आशा संगिनी, आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अध्यपको के साथ हाथ में स्वच्छता का स्लोगन लिए नारा लगाते रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे साफ सफाई करने व संचारी रोग से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किए। स्कूली बच्चे गांव के विभिन्न बस्तियों में संचारी रोग अभियान की रैली निकाल कर जनसमूह को नारों के माध्यम से जागरूक करते हुए साफ सफाई का संदेश दिए। रैली में रमेश तिवारी,उषा देवी, आशा रन्नो देबी, ममता देवी, आंगनबाड़ी संगीता सिंह, अनीता देवी, आशा संगिनी आरती मिश्रा , सेवा लाल गुप्ता, मनोकामना मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद आदि लोगों के साथ विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।